कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के 1 महीने पूरे होने पर उसे मिलने वाले प्यार पर जाहिर की खुशी

मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाते हुए, कार्तिक ने अपने करियर को परिभाषित करने वाला परफॉर्मेंस दिया है, साथ ही ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार पाया है।

Jul 15, 2024 - 17:34
 0
कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के 1 महीने पूरे होने पर उसे मिलने वाले प्यार पर जाहिर की खुशी
कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के 1 महीने पूरे होने पर उसे मिलने वाले प्यार पर जाहिर की खुशी
 
कार्तिक आर्यन एक यंग सुपरस्टार हैं, जिन्होंने ‘चंदू चैंपियन’ में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाते हुए, कार्तिक ने अपने करियर को परिभाषित करने वाला परफॉर्मेंस दिया है, साथ ही ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार पाया है। बता दें कि लगातार दिल जीतते हुए और सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, फिल्म ने अपनी रिलीज के एक महीने पूरे कर लिए हैं।
 
ऐसे में, सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर करते हुए, कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फैन के पोस्ट को  पोस्ट किया, जिसमें लिखा था,
 
"#murlikantpetkar
@kartikaaryan????
बेस्ट मूवी ????????????
मस्ट वॉच !!!! ❤????
#chanduchampion"
 
कार्तिक ने तारीफ से सजे इस पोस्ट को रीपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - 
 
"14thjune- 14thjuly इस फिल्म को इतना प्यार मिलते हुए एक महीना हो गया... 
थैंक यू❤ "
 
https://www.instagram.com/stories/kartikaaryan/3412150776033162541?utm_source=ig_story_item_share&igsh=N2U5Y202cDhwMzQ5
 
14 जून 2024 को रिलीज होने वाली, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और कबीर खान द्वारा डायरेक्टेड चंदू चैंपियन दुनिया भर के दर्शकों पर अपनी कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ चुकी है।