21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत के नाम सजा है। इजराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की हरनाज कौर संधू ने खिताब अपने नाम कर लिया। हरनाज संधू से पहले दो भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन ने और दूसरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
खास बात यह है कि जिस साल लारा दत्ता ने खिताब जीता था, उसी साल हरनाज संधू पैदा हुई थीं। हरनाज संधू ने मॉडलिंग के अलावा दो पंजाबी फिल्मों ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी काम किया है।
टीओआई के साथ अपने इंटरव्यू में, हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बारे में अपने उत्साह को शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत कहलाना चाहती थी। अब यह हो रहा है। मुझे वर्ल्ड फोरम पर अपने देश के 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। मुझे मिले अवसरों के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी’।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करने की तैयारी की अपने बड़े चैलेंज पर बात करते हुए, हरनाज ने कहा, ‘मेरे और मेरी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मेरी जीत (लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 के रूप में) के बाद, हमारे पास मिस यूनिवर्स की तैयारी के लिए केवल एक महीने का समय था। इतने कम टाइम में मुझे ग्रूम करना एक बड़ी चुनौती थी। टीम और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।’