जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्धारा व खजाना महल के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सब से बड़े और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान का आज 17 जुलाई को जलमहल स्थित खजाना महल में हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी का आयोजन होगा।

आयोजक योगेश मिश्रा व खजाना महल के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया की राजस्थान अपने हेरिटेज और कल्चर के लिए जाना जाता है इसी अध्याय में खजाना महल की पहल के साथ इस बार मिस राजस्थान में मिस राजस्थान की टॉप फाइनलिस्ट अपने टूरिज्म कल्चर और हेरिटेज को प्रमोद करेगी। गौरतलब है कि खजाना महल म्यूजियम ऑफ जेम ऐंड ज्वेलरी का इंडिया का पहला म्यूजियम जयपुर में बनाया जा रहा हैं।

ट्रेडिशनल शूट मे टॉप फाइनलिस्ट को फेमस डिज़ाइनर मोनिका अडवाणी का कलेक्शन शोकेस होगा साथ ही स्पर्श सलून की गीतू सचदेव का स्पेशल लुक देखने लायक होगा फैशन फोटोग्राफर वासु जैन हेरिटेज को मॉडल के साथ कैप्चर करेंगे ।
यह भी पढ़ें: राजस्थान की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस राजस्थान-2022 के हुए ग्रांड ऑडिशन