अभिनेत्री वरीना हुसैन गणपती दर्शन करने पर हुई ट्रोलर्स का शिकार
ट्रोलिंग इन दिनों सेलिब्रिटीज की जिंदगी का हिस्सा बन गये है। अभिनेताओं के लिए ट्रोल द्वारा लक्षित होना काफी आम है और इस बार एक्ट्रेस वरीना हुसैन ऑनलाइन ट्रोलिंग की हो गयी है शिकार जैसा कि हमने गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर शुरू हो गया है और भगवान गणेश की वापसी का जश्न मना रहे […]
ट्रोलिंग इन दिनों सेलिब्रिटीज की जिंदगी का हिस्सा बन गये है। अभिनेताओं के लिए ट्रोल द्वारा लक्षित होना काफी आम है और इस बार एक्ट्रेस वरीना हुसैन ऑनलाइन ट्रोलिंग की हो गयी है शिकार
जैसा कि हमने गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर शुरू हो गया है और भगवान गणेश की वापसी का जश्न मना रहे है, वरीना हुसैन को भी अपने प्रियजनों के साथ उत्सव की उत्सुक्ताओं को मनाते हुए देखा गया है। वरीना ने हाल ही में अपने गणेश चतुर्थी समारोह से एक प्यारी सी झलक साझा की और अपने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं . अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को “एक खुशाल गणेश चतुर्थी” की शुभकामनाएं दीं। वरीना को नेटिज़न्स से भारी प्रतिक्रिया मिली, बप्पा के दर्शन करने पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं, एक यूजर ने लिखा, “paison k liye kahin bhi jhuk jati hen ye” एक अन्य यूजर ने लिखा , “Dalali karne se movie nahi milegii”. एक नेटिजन ने कहा, “sharaaam kar apne be Islam chor deye serf movies ke leye…dunyaa fani hai”. जबकि दूसरे ने लिखा, “Astagfirullah kuch likes k liye apne akhirat kharab krdi tumne fem ye jante hue bhi ye sab fani h maal o makan ab apne paak naam ki bhi tauheen krdi ab bhi waqt h tumara pesha jo bhi ho ek uske k liye baksh diye jao ge per shirk k liye bhi” एक और कमेंट पढ़ा, “Astagfirullah astagfirullah you know what’s gonna happen to you right?”.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरीना ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘दिल बिल’ की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसके बारे में जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।