शिवांगी वर्मा और रोहन गंडोत्रा पहली बार साथ नज़र आएंगे नए प्रोजेक्ट में

लोकप्रिय टीवी कलाकार शिवांगी वर्मा और रोहन गंडोत्रा पहली बार किसी परियोजना में एक साथ नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर मनोरंजन जगत में उत्सुकता का माहौल बन गया है।

Sun, 30 Nov 2025 06:24 PM (IST)
 0
शिवांगी वर्मा और रोहन गंडोत्रा पहली बार साथ नज़र आएंगे नए प्रोजेक्ट में
शिवांगी वर्मा और रोहन गंडोत्रा पहली बार साथ नज़र आएंगे नए प्रोजेक्ट में

हंगामा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया और दिलचस्प प्रोजेक्ट आने वाला है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शिवांगी वर्मा और रोहन गंडोत्रा इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फैंस में पहले ही उत्साह बढ़ चुका है, क्योंकि दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक भावनात्मक कहानी होगी, जिसमें रिश्ते, एहसास और ड्रामा देखने को मिलेगा।

शिवांगी अपनी खूबसूरत स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं। माना जा रहा है कि वह अपने किरदार में गर्मजोशी और भावनाएं बखूबी दिखाएंगी। वहीं रोहन, जो पहले भी मजबूत और भावुक किरदार निभा चुके हैं, इस फिल्म में एक ऐसा रोल करेंगे जिसमें उन्हें और भी गहराई से अभिनय करने का मौका मिलेगा।

फिल्म की कहानी अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दो ऐसे लोगों की कहानी है, जिनकी जिंदगी एक-दूसरे से मिलने के बाद बदल जाती है। दोनों के बीच बनने वाला भावनात्मक रिश्ता ही इस फिल्म की मुख्य ताकत रहेगा।

शिवांगी और रोहन के फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। उनकी ताज़गी भरी और नई केमिस्ट्री इस प्रोजेक्ट को और खास बना रही है। जल्द ही फिल्म का नाम और पहला पोस्टर जारी होने की उम्मीद है।