Saurabh Prajapati-Monalisa Thakur की जोड़ी फिर लौट रही है

भारत के सबसे युवा कोरियोग्राफर-सौरभ प्रजापति ने मोनालि ठाकुर के साथ अपनी अगली परियोजना की जानकारी साझा की। दोनों का नया गाना जल्द शूट होगा।

Thu, 15 Jan 2026 04:12 PM (IST)
 0
Saurabh Prajapati-Monalisa Thakur की जोड़ी फिर लौट रही है
Saurabh Prajapati-Monalisa Thakur की जोड़ी फिर लौट रही है

मुंबई: भारत के सबसे युवा कोरियोग्राफर-डायरेक्टर सौरभ प्रजापति और मशहूर गायिका मोनालि ठाकुर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाली है। सौरभ ने हाल ही में अपनी इस खास क्रिएटिव पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि दोनों जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं।

सौरभ प्रजापति ने कहा, “मोनालि के साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार और फायदेमंद रहा है। अब तक मैं उनके तीन गाने डायरेक्ट कर चुका हूं और अब हम दोनों अपनी अगली परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कुछ ही दिनों में हम शूटिंग शुरू करने वाले हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि मोनालि के साथ उनका पहला सहयोग ‘हालो हालो’ गाने के साथ हुआ था। यह खास इसलिए भी था क्योंकि इस म्यूजिक वीडियो में मोनालि पहली बार डांस करते हुए नजर आई थीं। इस गाने को प्रमोट करने के लिए दोनों ने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला।

इसके बाद सौरभ ने मोनालि के लिए बंगाली दुर्गा पूजा स्पेशल गाना ‘आमार दुग्गा’ भी डायरेक्ट किया, जो खासी लोकप्रिय हुआ। तीसरा गाना ‘एक बार फिर’ एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक नंबर था, जो मोनालि के दिल के बहुत करीब है।

अब दोनों की टीम एक नए गाने पर काम कर रही है, जिसके बारे में सौरभ फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते। उन्होंने बस इतना कहा, “ये गाना मोनालि के फैंस के लिए भी कुछ नया लेकर आएगा। मैं इसकी तैयारी और प्लानिंग में जुटा हुआ हूं और बहुत जल्द शूटिंग शुरू हो जाएगी। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस गाने को और मोनालि के परफॉर्मेंस को खूब पसंद करेंगे।”

सौरभ ने अपनी इस क्रिएटिव पार्टनरशिप को लेकर अपनी भावनाएं भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “जब दो मेहनती और समर्पित कलाकार साथ आते हैं, तो नतीजा हमेशा शानदार होता है। मोनालि के साथ हर प्रोजेक्ट एक क्रिएटिव कोलैबोरेशन रहा है। सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि हम दोनों के बीच एक बहुत अच्छा पर्सनल बॉन्ड भी बन गया है। हम अक्सर एक-दूसरे से क्रिएटिव टिप्स शेयर करते हैं। अब बस उत्सुकता है कि इस नए गाने के जरिए हम दुनिया को एक बार फिर जादू दिखा सकें।”

फिलहाल सौरभ और उनकी टीम इस नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटी हुई है। जल्द ही फैंस को मोनालि ठाकुर के एक नए अवतार और सौरभ प्रजापति की कोरियोग्राफी का नया नमूना देखने को मिलेगा। यह सहयोग निश्चित रूप से म्यूजिक और डांस लवर्स के लिए एक खास तोहफा साबित होने वाला है।