स्पेन की लोरेना रुइज़ ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब

स्पेन की लोरेना रुइज़ ने मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीता। जयपुर में 24 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया।

Mon, 01 Sep 2025 12:29 PM (IST)
 0
स्पेन की लोरेना रुइज़ ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब
स्पेन की लोरेना रुइज़ ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब

जयपुर, भारत में आयोजित मिस टीन इंटरनेशनल 2025 के भव्य समारोह ने विश्व भर में सुर्खियां बटोरीं। इस विश्वस्तरीय किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता में स्पेन की लोरेना रुइज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताज अपने नाम किया। 24 देशों की प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें भारत की काज़िया मेजो ने प्रथम रनर-अप का स्थान हासिल किया। इस आयोजन ने न केवल भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को दर्शाया, बल्कि जयपुर की सांस्कृतिक समृद्धि को भी विश्व मंच पर प्रदर्शित किया।

मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें विश्व के 24 देशों—कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिकन रिपब्लिक, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, प्यूर्टो रीको, रोमानिया, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका, वेनेज़ुएला, वियतनाम और ज़िम्बाब्वे—की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें स्विमवियर राउंड, ओपनिंग राउंड, प्रश्नोत्तर सत्र और अन्य प्रतिस्पर्धी चरण शामिल थे। इन सभी चरणों में लोरेना रुइज़ ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षण से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

विजेता के रूप में लोरेना रुइज़ का नाम घोषित होने के साथ ही भारत की काज़िया मेजो ने प्रथम रनर-अप, कोलंबिया की वेलेरिया मोरालेस ने द्वितीय रनर-अप, प्यूर्टो रीको की सबरीना मारिया फेलिसियानो ने तृतीय रनर-अप और मैक्सिको की ग्रेसिया नोवेलो ने चौथा स्थान हासिल किया। यह आयोजन ग्लैमआनंद ग्रुप के तत्वावधान में हुआ, जिसने अपनी संगठनात्मक क्षमता और भव्यता से सभी को प्रभावित किया।

ग्लैमआनंद ग्रुप के संस्थापक और मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने इस आयोजन को भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा, “जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इस विश्वस्तरीय आयोजन का होना गर्व की बात है। हमारा उद्देश्य भारत की समृद्ध परंपरा, कला और परिधानों को विश्व मंच पर लाना है।” आनंद ने आगे कहा कि मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता है, और भारत इसका मेजबान बनकर फैशन और सौंदर्य के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को मजबूत कर रहा है।

नेशनल पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने भी इस आयोजन की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसकी चर्चा विश्व भर में हो रही है। उच्चस्तरीय सुरक्षा और सहयोग के लिए हम स्थानीय और जिला प्रशासन के आभारी हैं।” कश्यप ने यह भी घोषणा की कि भारत अक्टूबर 2025 में मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी करेगा, जिसमें लगभग 75 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी।

इस आयोजन ने जयपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समृद्धि को विश्व के सामने प्रस्तुत किया। ग्लैमआनंद ग्रुप ने न केवल प्रतियोगिता का आयोजन किया, बल्कि भारत की कला, परंपरा और फैशन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न देशों की प्रतिभागियों ने भारतीय आतिथ्य और आयोजन की भव्यता की सराहना की।

JR Choudhary JR Choudhary is an entertainment and lifestyle journalist with 3 years of experience in covering celebrity news, film updates, fashion trends, and cultural stories. Known for blending credible reporting with an engaging style, JR brings sharp insights and a human touch to every story.