मिस टीन इंटरनेशनल 2025: जयपुर में 31 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले
31 अगस्त 2025 को जयपुर के जी स्टूडियोज में मिस टीन इंटरनेशनल का समापन होगा, जहां 24 देशों की किशोरियां प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारत की मेजबानी वैश्विक फैशन प्रभाव को रेखांकित करती है।

जयपुर की ऐतिहासिक भूमि इन दिनों वैश्विक सौंदर्य और संस्कृति के संगम का केंद्र बनी हुई है। मिस टीन इंटरनेशनल 2025, दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता, अपने चरम पर पहुंच चुकी है। 31 अगस्त 2025 को जयपुर के जी स्टूडियोज में इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा, जहां 24 देशों से आईं युवा सुंदरियां अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेंगी।
यह आयोजन न केवल सौंदर्य का जश्न है, बल्कि भारत के फैशन जगत में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का प्रमाण भी है। ग्लैमआनंद ग्रुप के निदेशक निशांत आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया के मालिक निखिल आनंद और जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप इस कार्यक्रम की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह प्रतियोगिता विश्व भर की किशोर मॉडलों को एक मंच प्रदान करती है, जहां वे अपनी किस्मत आजमा सकती हैं।
फाइनल में पहुंची ये सुंदरियां विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिनमें बोत्सवाना की मार्गरेट नाशा, कनाडा की जियाना अलीशा वेंचुरा, कोलंबिया की वेलेरिया मोरालेस वेलेरी, क्यूबा की अमालिया मार्टिनेज, डोमिनिकन रिपब्लिक की एस्मेलिन तेजास, फिजी की निशिका शायली, फ्रांस की अनाइस होल्ट्जमैन मिरांडा, जर्मनी की लॉरिना विंसेंटिना, भारत की काजिया लिज मेजो, जापान की किक्यो स्वाडा, मैक्सिको की ग्रेसिया नोवेलो, नामीबिया की एलेन एंगेलब्रेख्ट, नीदरलैंड की लियोरा स्मिट, पैराग्वे की फ्लोरेंसिया गोंजाइलेज, पेरू की अलमेंड्रा लिमास, फिलीपींस की अन्ना मार्गरेट मर्काडो, प्यूर्टो रीको की सबरीना मारिया फेलिसियानो, रोमानिया की मारी घिसे, स्पेन की लोरेना रुइज, श्रीलंका की थानुशी अमाया, अमेरिका की अलानिस क्यूवास, वेनेजुएला की तातियाना जांब्रानो बर्मुडेज, वियतनाम की न्युंगा था जुआनकन माई और जिम्बाब्वे की जूली तुंगामिराई
शामिल हैं। ये सभी जयपुर में ठहरी हुई हैं और शहर की राजसी विरासत से अभिभूत हैं। कई प्रतियोगियों ने भारत को अद्भुत करार दिया और जयपुर को एक अनोखा शहर बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में कम से कम एक बार जयपुर जरूर आना चाहिए। एक फाइनलिस्ट ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "मैं अपने देश लौटकर सबको यहां के राजशाही अंदाज के बारे में बताऊंगी। यहां की मेहमाननवाजी देखकर मैं स्तब्ध हूं। विश्व भ्रमण में कई देश देखे, लेकिन जयपुर बेजोड़ है।"
निखिल आनंद, जो इस प्रतियोगिता के मेजबान भी हैं, ने अपने उद्बोधन में जयपुर की महिमा गाई। उन्होंने कहा, "आज हम दुनिया की सबसे सुंदर जगह पर हैं। मैं जब भी मौका मिलता है, जयपुर आता हूं और प्रयास करता हूं कि विश्व हमारी धरोहरों को देखे। मैं दुनिया भर घूमता हूं और हर जगह गर्व से जयपुर का जिक्र करता हूं। हमारा जयपुर कहीं ज्यादा खूबसूरत है।"
आनंद ने आगे कहा कि मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता है, जहां वैश्विक मॉडल भाग लेती हैं। भारत इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो फैशन क्षेत्र में देश के उभरते प्रभाव को दिखाता है। ग्लैमआनंद सुपरमॉडल संस्था को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो फैशन की अग्रणी एजेंसी है। हाल ही में इस ग्रुप ने मिस यूनिवर्स इंडिया और मिस टीन अर्थ की मेजबानी कर इतिहास रचा है।
जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने मीडिया से कहा कि 24 देशों की फाइनलिस्ट जयपुर में हैं और वे घर लौटकर शहर के राजसी स्वरूप की चर्चा करेंगी। इससे लोग हमारी संस्कृति, कला और परंपराओं को जानेंगे। उन्होंने कहा, "हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। उच्च सुरक्षा और सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन का आभार।" इसके अतिरिक्त, प्रतियोगी ताजमहल का दौरा कर चुकी हैं, जहां उन्होंने इस वास्तु चमत्कार की सराहना की। मिस मल्टीमीडिया के लिए वोटिंग 31 अगस्त शाम 8 बजे तक जारी है।
आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की भी मेजबानी करेगा, जिसमें करीब 75 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और तिथियां जल्द घोषित होंगी। यह आयोजन सौंदर्य से परे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और युवा सशक्तिकरण का माध्यम है। प्रतियोगी जयपुर की धरोहर से प्रेरित हो रही हैं, जो भारत की वैश्विक imej को मजबूत करता है। जैसा कि निखिल आनंद ने कहा, ऐसे कार्यक्रम फैशन और संस्कृति में भारत की ताकत को उजागर करते हैं। ग्रैंड फिनाले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जहां नई विजेता का राज्याभिषेक होगा, लेकिन इससे बड़ा है वह सेतु जो देशों के बीच बन रहा है।