फैशन डेस्टिनेशन “फैसडेस” की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला व रोहित खंडेलवाल ने की शिरकत

— स्पेशल गेस्ट के तौर पर जयपुर सरस डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया भी रहे मौजूद। — फैशन डिजाइनिंग, फैशन मॉडलिंग, इवेंट मैनेजमेंट, एयर होस्टेस जैसे कोर्सेज होंगे एकेडमी का हिस्सा। — एकेडमी में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के जरिए तैयार किए जाएँगे कैंडिडेट्स, स्टूडेंट्स को मिलेगा हाई टेक्निक एक्सपीरियंस। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सिविल लाइन्स […]

Apr 8, 2023 - 02:09
Apr 9, 2023 - 03:07
 0
फैशन डेस्टिनेशन “फैसडेस” की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला व रोहित खंडेलवाल ने की शिरकत
फैशन डेस्टिनेशन “फैसडेस” की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला व रोहित खंडेलवाल ने की शिरकत

— स्पेशल गेस्ट के तौर पर जयपुर सरस डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया भी रहे मौजूद।

— फैशन डिजाइनिंग, फैशन मॉडलिंग, इवेंट मैनेजमेंट, एयर होस्टेस जैसे कोर्सेज होंगे एकेडमी का हिस्सा।

— एकेडमी में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के जरिए तैयार किए जाएँगे कैंडिडेट्स, स्टूडेंट्स को मिलेगा हाई टेक्निक एक्सपीरियंस।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित फैशन और ग्लैमर डेस्टिनेशन फैशडेस (FasDes) की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिस्टर वर्ल्ड व मिस्टर इंडिया रह चुके रोहित खंडेलवाल ने सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर शिरकत की। तो वहीं जयपुर सरस डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उर्वशी व रोहित ने फीता काटकर इस इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल ओपनिंग की। इसके बाद दोनों ने इस एकेडमी का विजिट किया और टीम के साथ फोटो सेशन भी कराया।

इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पार्थ ने बताया कि यह एक मल्टी फैसिलिटी फैशन डेस्टिनेशन है। जिसमें फैशन डिजाइनिंग, फैशन मॉडलिंग, इवेंट मैनेजमेंट, एयर होस्टेस जैसे अलग अलग कोर्सेज करने का मौका मिलेगा। इस एकेडमी में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के जरिए कैंडिडेट्स को प्रतिभावान एवं कौशलयुक्त बनाया जाएगा। इस एकेडमी का उद्देश्य फैशन व ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए नए स्किल्स एवं योग्य प्रतिभाओं को तैयार करना है। पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट, आउटडोर अपौर्चियूनिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स इस एकेडमी की मुख्य यूएसपी है।

इस लॉन्चिंग इवेंट में शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ फैशन मॉडल्स, फैशन ब्लॉगर्स व इंफ्लुएंसर्स ने भी हिस्सा लिया। अंत मे सभी ने एकेडमी के ऑनर व पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।