फिल्म देवरा में भैरा के किरदार में नज़र आएंगे सैफ अली खान

फिल्म देवरा में भैरा के किरदार में नज़र आएंगे सैफ अली खान
फिल्म देवरा में भैरा के किरदार में नज़र आएंगे सैफ अली खान
मुंबई : २०२४ की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवरा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है इस फिल्म में सैफ अली खान एक अहम् किरदार में नज़र आएंगे और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर  जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर उनके  लुक को रिवील किया और उन्होंने लिखा " भैरा" । आपको बता दें कि  इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को-स्टार होंगे हैं। देवरा से सैफ अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं। 
      आधिकारिक पोस्टर में सैफ को शांत पानी और पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में खड़े नज़र आ रहे हैं । जो बहुत ही  गहन और दिलचस्प है  निश्चित रूप से 'देवरा' प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य बनकर सामने आया है।