पितोबाश, मनोज मिश्रा और प्रकृति मिश्रा स्टारर 'प्रचंड' का पहला पोस्टर जारी
फिल्म "प्रचंड" का फ़र्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया | इस फिल्म में पितोबाश, मनोज मिश्रा और प्रकृति मिश्रा मुख्य किरदार में अभिनय करते नज़ार आयंगे| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म प्रचंड का पोस्टर लॉन्च होते ही फिल्म की कहानी और विषय को जानने के बारे में इंटरनेट यूजर्स में उत्साह देखने को मिल रहा हैं । सुशांत पांडा द्वारा निर्देशित और निर्मल जायसवाल और डॉ. बू अब्दुल्ला द्वारा निर्मित एक सायको थ्रिलर "प्रचंड" ने अपने पहले लुक से ही दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ा दी है |
लेखक निर्देशक सुशांत पांडा ने फ़िल्म के बारे में कहा, "इस फिल्म को बनाने के लिए हमने सायको थ्रिलर की जटिल शैली में गहराई से समझा ,उसका अध्ययन किया | बाकी फिल्मों से 'प्रचंड' बिल्कुल अलग है क्यों कि इसका परिप्रेक्ष्य अनूठा है। हमारे अच्छे और बुरे कर्म हमें अपने जीवन में क्या क्या रंग दिखते है उसकी कहानी है | यह आध्यात्मिकता और परमात्मा के दायरे में एक अनूठा सफ़र है |
निर्माता निर्मल जायसवाल ने फ़िल्म के बारे में बताते हुए कहा, "जब पहली बार निर्देशक सुशांत ने फ़िल्म का कहानी और प्लाट बताया , यह मुझे बहुत दिलचस्प लगा। मैंने तुरंत फ़िल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई । 'प्रचंड' सबसे अलग फ़िल्म है । यह फिल्म पारंपरिक कहानी को चुनौती देती है | यह फ़िल्म कर्म और भाग्य के जटिल जाल को समझने के लिए दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा |"
फिल्म "प्रचंड" में प्रतिभाशाली कलाकार पितोबाश, मनोज मिश्रा, प्रकृति मिश्रा, जयजीत दास, अनंत महादेवन, अतुल श्रीवास्तव, सुकांत रथ, पल्लवी सुभाष, दिनेश नाग और उषा रानी तांडे शामिल हैं |
फिल्म के निर्देशक सुशांत पांडा द्वारा किया गया है, निर्माता निर्मल जायसवाल और डॉ. बू अब्दुल्ला हैं , सह-निर्माता और सहयोगी निर्माता पितोबाश और डॉ. सौम्या रंजन प्रधान है। सिनेमेटोग्राफर अनिल बी. अक्की ने फिल्म की फोटोग्राफी की हैं | जबकि रचनात्मक निर्माता सतीश त्रिपाठी हैं।
निर्मल जायसवाल प्रोडक्शंस और डॉ. बू अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ़ कंपनीस के बैनर तले निर्मित और सुशांत पांडा द्वारा निर्देशित फ़िल्म प्रचंड, कर्म और भाग्य की रहस्यमय दुनिया से जुड़ी है | जैसे-जैसे "प्रचंड" की रिलीज नजदीक आ रही है वैसे वैसे इसे देखने की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है |