किरण राव की 'लापता लेडीज' का चला आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर जादू, जानिए एक्ट्रेसेस ने क्या कहा

किरण राव की 'लापता लेडीज' का चला आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर जादू, जानिए एक्ट्रेसेस ने क्या कहा
किरण राव की 'लापता लेडीज' का चला आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर जादू, जानिए एक्ट्रेसेस ने क्या कहा
किरण राव द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म "लापता लेडीज" अपनी मजेदार और दिलचस्प कहानी से लोगों का दिल जीत रही है। यह दर्शकों को हंसाने के साथ उन्हें अपने साथ बांधे रख रही है। क्रिटिक्स से लेकर आम दर्शकों तक सभी को यह फिल्म पसंद आ रही है। यहां तक कि आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी मशहूर बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसकी तारीफ की है।
 
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'लापता लेडीज़' की कास्ट को एक खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है -
 
"फिल्म देखते हुए बहुत बढ़िया समय बीता..♥
 
ये लेडीज़ @pratibha_ranta @nitanshigoelofficial (और जेंटलमैन @ss_this_side @ravikishann) सच में मेरे दिल में हैं... @raodyness इतनी खूबसूरत फिल्म... और पूरी कास्ट ने शानदार प्रदर्शन दिया है!
 
आप सभी को बधाई..."
 
https://www.instagram.com/stories/aliaabhatt/3358215637170231795?utm_source=ig_story_item_share&igsh=MXVyNW04MnNwdmEzYw==
 
प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म की तारीफ की और इतनी मजेदार फिल्म बनाने के लिए निर्देशक किरण राव को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने लिखा -
 
"@raodyness, इस एंटरटेनमेंट और एजुकेशन वाली फिल्म के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद! इस शानदार फिल्म के लिए बधाई! और भी फिल्में बनाते रहिए!"
 
https://www.instagram.com/stories/priyankachopra/3358403074651883791?utm_source=ig_story_item_share&igsh=Y2VyZmQxcHV0czh0
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।