रणवीर सिंह ने इंडियन फुटबॉल के लेजेंड सुनील छेत्री के इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यास लेने पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा उन्हें 'कैप्टन, हीरो, लेजेंड'

Fri, 07 Jun 2024 06:14 PM (IST)
 0
रणवीर सिंह ने इंडियन फुटबॉल के लेजेंड सुनील छेत्री के इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यास लेने पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा उन्हें 'कैप्टन, हीरो, लेजेंड'
रणवीर सिंह ने इंडियन फुटबॉल के लेजेंड सुनील छेत्री के इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यास लेने पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा उन्हें 'कैप्टन, हीरो, लेजेंड'
 
सुपरस्टार रणवीर सिंह, जो स्पोर्ट की तरफ अपने पैशन के लिए जाने जाते हैं, वह इंडिया को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेजेंट करने वाले टॉप एथलीटों के भी फैन हैं। हाल ही में, इंडियन फुटबॉल के लेजेंड सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है, जिससे खेल में एक युग का अंत हो गया है। इस खबर ने फैंस के बीच भावनाओं का भरा सैलाब ला दिया है, ऐसे में सुपरस्टार रणवीर सिंह ने लेजेंडरी इंडियन फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी है।
 
कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए सुनील छेत्री को अलविदा कहा और साथ ही उनकी उपलब्धियों की सराहना भी की है। रणवीर सिंह उन पहले कुछ लोगों में से एक हैं, जिन्होंने सुनील छेत्री के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आंसू वाले इमोजी को शेयर कर कॉमेंट किया है। 
 
बाद में, छेत्री की जर्सी नंबर 11 पहने हुए एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा है, “कैप्टन, हीरो, लेजेंड ???? @chetri_sunil11 ❤ सभी चीजों के लिए धन्यवाद ????????⚽