लाहौर 1947' के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को कान्स में किया गया एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित

लाहौर 1947' के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को कान्स में किया गया एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित
लाहौर 1947' के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को कान्स में किया गया एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित
 
लाहौर 1947' के सिनेमेटोग्राफर संतोष सिवन कान्स में एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित किए जाने वाले बने पहले भारतीय
 
 आमिर खान प्रोडक्शन की मच अवेटेड फिल्म 'लाहौर, 1947' अपने घोषणा के साथ से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पीरियड फिल्म एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और क्रिएटिव लोगों को साथ लेकर आ रही है, जिसमें सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान का नाम शामिल है। बता दें कि यह तीनों पहली बार इस प्रोजेक्ट के लिए टीमअप कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म को बेहद रोमांचक तरीके से पेश करने के लिए मेकर्स ने बेहद टैलेंटेड कैमरामैन संतोष सिवन को भी साथ लाया है, जिन्हें कान्स में पियरे एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित किया गया है। संतोष सिवन अब पहले भारतीय बन गए हैं जो कान्स के पियरे एंजिनियक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित किये गये हैं। 'लाहौर 1947' के सिनेमैटोग्राफर को फेस्टिवल के 77वें एडिशन के अंत में, 24 मई को ये सम्मान दिया जाएगा। 23 मई को, कान्स में सिनेमैटोग्राफर के साथ एक मास्टरक्लास भी होगी। बता दें कि संतोष अब उन बड़े नामों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने इस सम्मान को पाया है, जैसे कि एडवर्ड लछमन, एग्नेस गोडार्ड, बैरी एक्रोयड, और रोजर डीकिन्स। इसके अलावा, लाहौर 1947 में इतने टैलेंटेड सिनेमैटोग्राफर का होना सच में एक अच्छी खबर है। ऐसे में अब दर्शकों के बीच फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और बढ़ने वाली है, क्योंकि इसमें कोई शक नही है कि संतोष फिल्म में अपना जादू जरूर बिखेरेंगे। वहीं, 'लाहौर 1947' के बारे में बात करे तो, आमिर खान बतौर प्रोड्यूसर अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तले फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। जबकी माहिर निर्देशक राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे, और सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी बतौर लीड नजर आएगी।