बहादुरी, हिम्मत और जबरदस्त एक्शन से भरपूर ऐतिहासिक वेब सीरीज "कंधार- द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट” का ग्रैंड ट्रेलर और फर्स्ट लुक प्रतिष्ठित फिल्म बाज़ार, गोवा में लॉन्च किया गया। वीरता, विश्वासघात और न्याय के विषयों को छूती यह कहानी लाहौरा की एक बेहद साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस इशिता राज ने निभाया है। सीरीज का लेखन और निर्देशन शाहिद काज़मी ने किया है।
2 मिनट 37 सेकन्ड का यह ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है "यह कहानी है लाहौरा की एक महारानी की, एक योद्धा की।" और फिर महारानी की वीरता पर्दे पर झलकती है। उसके बाद एक और संवाद ध्यान खींचता है "हम पूरी दुनिया मे कंधार को तिजारत का मरकज़ बनाना चाहते हैं।" ट्रेलर सीरीज़ की भव्यता को दर्शाता है। युद्ध के सीन का फिल्मांकन, एक्शन और वीएफएक्स का कमाल - दरअसल यह ट्रेलर एक अद्भुत मेगा ऐतिहासिक सीरीज़ की एक झांकी मात्र है। फ़िल्म बाजार में इसके लांच के समय लोगों ने ट्रेलर को खूब सराहा। "यह एक महायुद्ध है" और "खून की हर बूंद इतिहास लिखेगी।" जैसे जोशीले संवादों से भरा ट्रेलर कंधार द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट को बेहद महत्वाकांक्षी सीरीज़ के रूप में पेश करता है।
प्रताप सिंह यादव, शाहिद काज़मी और अंकिता मित्तल द्वारा निर्मित वेब सीरीज के सह निर्माता सुखचैन सिंह, ललित चोपड़ा और हेनरी एल ह्लावनमौल हैं ।
लेखक निर्देशक शाहिद काज़मी का कहना है कि 1390 के दौर की यह कहानी एक महान ऐतिहासिक ड्रामा है। वेब सीरीज़ कंधार बहादुर योद्धा राजनंदिनी के बारे में है। किस तरह उन्होंने अपनी वीरता से इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, सीरीज यह प्रभावी रूप से दर्शाती है। गोवा के फ़िल्म बाज़ार में इसका ट्रेलर लांच होना और ऐसी प्रतिक्रिया मिलना सीरीज़ के लिए अच्छा संकेत है। आशा है कि दर्शकों को यह वीर गाथा पसन्द आएगी।
अभिनेत्री इशिता राज ने कहा कि राजनंदिनी के किरदार मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोमेंट हैं । हम सब ने बहुत मेहनत किया हैं । किसी भी अभिनेता के लिए "कंधार- द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट” एक प्रोजेक्ट लाइफ टर्निंग मोमेंट होता हैं । मैं बहुत उत्साहित हूँ की यह एक ग्लोबल कंटेंट हैं ।