'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी 29 जुलाई से, स्मृति ईरानी फिर निभाएंगी तुलसी का किरदार

स्मृति ईरानी के साथ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 29 जुलाई से टीवी पर लौटेगा।

Mon, 28 Jul 2025 01:03 AM (IST)
 0
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी 29 जुलाई से, स्मृति ईरानी फिर निभाएंगी तुलसी का किरदार
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी 29 जुलाई से, स्मृति ईरानी फिर निभाएंगी तुलसी का किरदार

भारतीय टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया अध्याय जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शो का नया सीज़न 29 जुलाई से प्रसारित होगा और दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगा तुलसी का दमदार किरदार, जिसे निभा रही हैं स्मृति ईरानी।

इस शो ने वर्ष 2000 में पहली बार टेलीविज़न स्क्रीन पर दस्तक दी थी और देखते ही देखते यह हर घर की पहचान बन गया। इसकी पारिवारिक कहानियां, रिश्तों की गहराई और इमोशनल ड्रामा ने इसे दर्शकों के दिलों में एक खास स्थान दिलाया था। अब जब शो नए अवतार में लौट रहा है, तो फैंस की उत्सुकता चरम पर है।

हाल ही में जारी हुए प्रोमो में जैसे ही स्मृति ईरानी की एक झलक दिखाई दी, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। पुराने दर्शक जहां भावुक हो उठे, वहीं नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए भी यह शो एक नई पेशकश के रूप में सामने आया है।

शो की भव्य वापसी से पहले एक खास क्षण तब सामने आया जब इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर और अभिनेत्री स्मृति ईरानी 27 जुलाई को राजस्थान स्थित प्रसिद्ध नाथद्वारा मंदिर पहुंचीं। यहां जाकर उन्होंने नए अध्याय की शुरुआत से पहले आशीर्वाद लिया। यह आध्यात्मिक यात्रा शो से जुड़ी भावनात्मक गहराई को और मजबूत करती है।

बताया जा रहा है कि शो की कहानी में जहां नई पीढ़ी के ट्विस्ट और टर्न्स होंगे, वहीं दर्शकों को पुरानी यादों की झलक भी देखने को मिलेगी। तुलसी का किरदार फिर से वही भावनात्मक जुड़ाव लेकर आएगा, जिसके लिए दर्शकों ने कभी इस शो को इतना पसंद किया था।

इस बार शो न केवल पारंपरिक परिवारिक मूल्यों को छुएगा, बल्कि मॉडर्न दृष्टिकोण को भी जोड़ेगा, जिससे हर आयु वर्ग के दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।